Jobsatgovt | Latest Government Recruitment Sarkari Naukri, Vacancies Info.

Thursday, June 30, 2016

पशुधन सहायक के 1585 स्थाई पदों पर सीधी भर्ती- RSMSSB Rajasthan, Recruitment for 1585 livestock assistant

पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के 1585 स्थाई पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करते हैं । 

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम, 1977 के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के 1585 स्थाई पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 01 जुलाई, 2016 से 31 जुलाई, 2016 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.


आरएसएमएसएसबी, जयपुर भर्ती 2016 के तहत रिक्ति विवरण:
पशुधन सहायक - 1585 स्थाई पद

शैक्षिक योग्यता:उम्मीदवारों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से विज्ञान में 12 वीं पास की हो अथवा इसकी समकक्ष अर्हता. राजस्थान सरकार से मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से पशुधन सहायक का एक/ दो वर्ष प्रशिक्षण. किसी राजस्थानी बोली और हिंदी भाषा का कार्यात्मक ज्ञान होना अनिवार्य हैं । 

आयु सीमा :- 18 – 35 वर्ष

(सभी आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.)

वेतनमान :- रनिंग पे बैंड (5200 – 20200/- रु.) + ग्रेड वेतन रु. 2800/-

परीक्षा का माह एवं स्थान – इस सम्बन्ध में बोर्ड की वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यथासमय सूचित किया जायेगा.

परीक्षा शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं अपिव वर्गों की क्रीमी लेयर श्रेणी – 650/- रु.
  • अपिव वर्गों की नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी – 450/- रु.
  • अनुजा/ अनुजनजा/ अन्य सभी आरक्षण योग्य वर्ग – 350/- रु.
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जनसुविधा केंद्र के माध्यम से करें.


आरएसएमएसएसबी, जयपुर भर्ती 2016 के तहत पशुधन सहायक के पद हेतु आवेदन कैसे करें:

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार 01 जुलाई, 2016 से 31 जुलाई, 2016 को रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि: 01 जुलाई, 2016
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2016 को रात 12.00 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए यहां Click करें।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More