Current Affairs For Banks, Railways, UPSC, PCS & All Govt. Jobs Exams August 2016 SERIES- 6.............................
1. RBI’s Executive Director Gurumoorthy Mahalingam was appointed Whole-Time Member of market regulator Sebi.
भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक गुरमूर्ति महालिंगम को बाजार नियामक सेबी का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया।
2. As part of ambitious plan to develop waterways and make the Ganga River navigable, Union Minister Nitin Gadkari laid the foundation stone of Rs
211-crore multi-modal terminal.
जलमार्गों के विकास तथा गंगा नदी को जहाज चलाने के अनुकूल बनाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन
गडकरी ने 211 करोड़ रुपये के मल्टी मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखी।
3. Retail inflation rose to 23 months high of 6.07 per cent in July while Industrial output growth was 2.1% in june.
खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 23 महीने के उच्च स्तर 6.07 पर पहुंच गयी वहीं औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जून में 2.1 प्रतिशत रही।
4. India’s top squash player Dipika Pallikal won the PSA Australian Open title.
भारत की शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल पीएसए आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता।
5. Defence Minister Manohar Parrikar launched ‘Bharat Parv’ at the Rajpath near India Gate on the completion of 70 years of independence.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आजादी के 70 साल पूरे होने पर इंडिया गेट के समीप राजपथ पर ‘भारत पर्व’ का शुभारंभ किया।
6. Bollywood actors Sonam Kapoor and Nawazuddin Siddiqui bagged the best actress and best actor awards at the Indian Film Festival of Melbourne 2016.
बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया है।
7. The Centre has constituted a National Committee on Trade Facilitation (NCTF) under the Chairmanship of the Cabinet Secretary.
केंद्र ने कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में व्यापार सुविधा पर एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है।
8. Rafael Nadal and Marc Lopez of Spain won the gold medal in Olympic men’s doubles tennis title to secure their country’s third gold medal of the Rio
Games.
स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल और मार्क लोपेज ने ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है जो रियो में स्पेन का तीसरा स्वर्ण
है।
9. Fiji won its first ever Olympic gold medal by winning men’s rugby sevens gold medal.
फिजी ने पुरुष रग्बी का स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलिंपिक खेलों का पहला गोल्ड जीता।
10. Senior DMK leader and former minister S P Sarguna Pandian died. She was 75.
द्रमुक की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एस पी सरगुना पांडियान का निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं।
0 comments:
Post a Comment