Jobsatgovt | Latest Government Recruitment Sarkari Naukri, Vacancies Info.

Saturday, November 19, 2016

बारहवीं पास हैं तो भारतीय थल सेना में है नौकरियां पाने का सुनहरा मौका

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस), कुल पद : 90
navy-jobs

भारतीय थल सेना 37वां ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स’ शुरू कर रही है। इसके माध्यम से कुल 90 रिक्तियां भरी जाएंगी। सेना ने इन रिक्तियों को भरने के लिए केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं।

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा : आयु साढ़े सोलह साल से कम न हो और साढ़े उन्नीस साल से अधिक न हो। यानी आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी 2001 के बाद में नहीं होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : चयन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।

ट्रेनिंग : एक साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और चार साल की टेक्निकल ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5,400 रुपये।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 7 दिसंबर 2016 

आवेदन शुल्क : देय नहीं वेबसाइट: www.joinindianarmy.nic.in 

सेना ‘टीजीसी’ से 40 इंजीनियर भर्ती करेगी
भारतीय थल सेना 125वें ‘टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी)’ के माध्यम से 40 रिक्तियां भरेगी। ये रिक्तियां इंजीनिर्यंरग विषयों के लिए भरी जाएंगी।

योग्यता : सेना द्वारा तय विषयों में बीई/ बीटेक डिग्री हो।
आयु सीमा : 20 वर्ष से 27 वर्ष। अंतिम आवेदन : 7 दिसंबर तक
वेबसाइट : www.joinindianarmy.nic.in

For more details regarding age limit, educational qualification, selection process and how to apply and other, click on the following link…

To view official website: Click here

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More