रेलवे ने विभिन्न जोन ग्रुप सी और डी बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं। दोनों ग्रुप में 2520 लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए योग्यता मैट्रिक, इंटर व आईटीआई रखी गई है।
अभ्यर्थियों को 9 और 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। खेलकूद, स्काउट एवं गाइड व सांस्कृतिक कलाकार पद पर आवेदन करने वाले दिव्यांगों व एससी, एसटी व महिला श्रेणी के अभ्यर्थियों को बहाली में रियायत भी मिलेगी। इनमें रेलवे रजिस्ट्रार व सहायक प्रबंधक का भी एक-एक पद है।
नई व्यवस्था
रेलवे की इस बहाली से नई व्यवस्था शुरू हो रही है। इसमें आवेदन फॉर्म पर अभ्यर्थी द्वारा दी गई जानकारी जांच पड़ताल बहाली की लिखित परीक्षा के बाद होगा। वहीं, नियुक्ति पत्र देते समय ही शौक्षणिक एवं अन्य तरह के दस्तावेज की जांच होगी।
इन पदों पर बहाली
सेंट्रल रेलवे के विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस में 2,326 मैट्रिक और इंटर पास अभ्यर्थियों की जरूरत है। वेस्ट सेट्रल रेलवे में इलेक्टिीशियन, वेल्डर व टेक्निीशियन के 145 पदों पर होगी बहाली छह जोन में खेल, स्काउट एंड गाइड और सांस्कृतिक कलाकारों के 49 पदों पर बहाली की।
0 comments:
Post a Comment